Friday, November 6, 2020

Which Fund is good for your Investment in 2020

2020 में आपके निवेश के लिए कौन सा  फंड अच्छा है। 

(Which Fund is good for your Investment in 2020) 

2020 में आपके निवेश के लिए कौन सा  फंड अच्छा है।  (Which Fund is good for your Investment in 2020)
Investment in Equity Funds


जो भी Investors  Funds  में Invest  करने के लिए सोच रहे है ! उनको अपने Portfolio  में Combination  बनाना बहुत जरुरी है Combination  बनाने के लिए बहुत जरुरी है कि वो अपने Portfolio  में Small ,  Mid  और Large  के Funds  को एक अनुपात में रखें और जब उनका Combination  बन जाये तो फिर Sector    फण्ड में Invest  कर सकते है ! में सबसे पहले उनको Portfolio  में तीनो funds  को रखना ही जरुरी कहुँगा !  दूसरा ध्यान ये रखे की जब मार्किट down हो  तो उनको सिर्फ  और सिर्फ  Equity  में ही Invest  करना है जितना  हो सके  जब तक मार्किट अपने सामान्य स्थिति  में न आजाए तब तक Equity  में ही Invest  करते रहे और जब भी मार्किट अपने सामान्य में आजाए तो फिर Hybrid और Balance Funds  में Invest  करे !

कौन से मार्केट टाइम  में, कौन से फंड में करें इन्वेस्ट

(In which market time, in which fund to invest)

Equity Investment

Equity  Funds  में कब करें Invest 


जैसे की मेने ऊपर बताया है कि जब भी मार्किट में अच्छी गिरावट हो तो आपको इक्विटी में ही इन्वेस्ट करना चाहिए ! और म्यूच्यूअल  फंड्स की इक्विटी में तब तक इन्वेस्ट करें जब तक कि वो अपने सामान्य   स्थिति  में न आजाए!

Hybrid  / Balance Funds में कब करे Invest 


Balance  Fund /  Hybrid Funds में Invest  करने के लिए अच्छा समय वो है जब आपका Market  सामान्य से ऊपर की ओर बढ़ रहा हो और तब तक Invest  जारी रखना चाहिए  जब तक कि Market   अपने हाई में न पहुँच जाये ! यानि कि आपको जब तक ये न लगे कि मार्किट अब कुछ समय बाद निचे गिरने वाला है अब मार्किट बहुत ऊपर है !

Debt  में कब करें Invest  


अक्सर देखा गया है कि जो भी लोग Equity  में Invest  करते है वो Debt  में invest  करना ही भूल जाते है !मगर उनको हमेशा ध्यान रखना चाहिए की डेब्ट में इन्वेस्ट करना बहुत जरुरी है और उनको डेब्ट में इन्वेस्ट करने के लिए अच्छा समय वो है जब मार्किट अपने हाई  में हो और उनको लग रहा हो कि मार्केट अब नीचे गिरेगा ! यही सही समय है उनको अपने इन्वेस्टमेन्ट को इक्विटी और हाइब्रिड या बैलेंस फंड्स से हटा कर सिर्फ ओर सिर्फ डेब्ट में इन्वेस्ट करना चाहिए ओर तब तक डेब्ट में इन्वेस्ट करे जब तक मार्किट नीचे  नहीं गिरता तथा  जब मार्किट नीचे गिर जाये अच्छे  से तब वो इन्वेस्टरस अपने  डेब्ट इन्वेस्टमेंट को  इक्विटी में ट्रांसफर कर सकते है जिससे उनको बहुत अच्छा प्रॉफिट होगा और एक अच्छे इन्वेस्टर को ऐसा ही करना चाहिए ! ऐसे करने से उनको नीचे गिरे हुए मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए और अलग से फंड्स कि जरुरत नहीं होगी और उनके रेगुलर इन्वेस्टमेंट से हि उनको प्रॉफिट कमाने में उनका डेब्ट फण्ड काम में आएगा !



Sectors  Funds में कब करे Invest

(When to invest in Sectors Funds)

Sectors  Fund  वो Fund  होते जिसमे किसी एक सेक्टर की  बहुत सारी equity  होती है जैसे बैंकिंग सेक्टर्स, फार्मा सेक्टर्स, MFCG  सेक्टर ऐसे हि बहुत से सेक्टर्स के फण्ड होते है! ये सभी फण्डस भविष्य कि मांग को देखते हुए इनका टाइम आता है और ये अच्छे चलते है और जब भी आपको अपने Portfolio में लगे कि आने वाले समय में किसी विशेष का अच्छा मार्किट या संभावना है तो आप इनमे इन्वेस्ट कर सकते है इन  फंड्स में लम्बे समय के लिए बने रहना पड़ता है और फिर जब आपको अपना प्रॉफिट देखे तो आपको इनसे बहार भी निकल जाना चाहिए क्योंकि सेक्टर फण्डस  कुछ समय के लिए ही मार्किट में अच्छा परफॉर्म करते है और फिर वापस  बहुत लम्बे सामय  में आते  है कभी कभी यह भी देखा गया है कि कुछ तो मार्किट में वापस आते ही नहीं सीधे 15  से 20  साल में आते है  इन फंड्स में इन्वेस्टर्स को इन्वेस्ट करने से पहले मार्किट को रीड करना चाहिए कि मार्किट में Future  Demand क्या है और किस चीज कि कुछ सालो  में अच्छी मांग  होगी अगर आपको इसका अच्छा ज्ञान हो तो हि इनमे इन्वेस्ट करे!

लेकिन कुछ सेक्टोर फण्ड कि मार्किट में हमेशा मांग होती है जैसे फार्मा बैंकिंग लेकिन इनकी  बहुत अच्छी मांग  वैसे ही  काम करती  है जैसे और, कहने का मतलब है  कि इनका  बहुत अच्छा बढ़ाव इनमे कुछ समय हि देखा जा सकता है
इस फण्ड में इन्वेस्ट करने का समय मार्किट कि मांग पर हि निर्भर करता है और Future  Demand  को देखते हुए हि इनपर निवेश करना चाहिए !




No comments:

Post a Comment

Pleas do note enter any spam link in the comment box.

Contact Form

Name

Email *

Message *