WazirX क्रिप्टो Exchange
WazirX क्रिप्टो Exchange क्या है और P2P एक्सचेंज कैसे काम करता है?
अगर आपको क्रिप्टो करेंसी (बिट कॉइन) की थोड़ी भी समझ होगी तब आप जरुर WazirX के बारे में सुना ही होगा. लेकिन शायद आपको WazirX एक्सचेंज के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी, ऐसा इसलिए क्यूंकि ये बहुत ही नया exchange है, और ये अब Developement के Final stage में है. ये तैयार हो चुका है ट्रेडिंग करने के लिए।
बाकि देशों के तरह ही crypto currencies ने भारतीयों को भी अपने तरफ आकर्षित किया है. आप किसी भी currency की बात करो और Bitcoin हो या Ethereum हो सभी ने लोगों को अपने features के कारण ही लोगों को अपने तरफ बहुत आकर्षित किया है |
wazirx download ke liye click kare
आज के समय में WazirX Exchange एक ऐसा cryptocurrency exchange जो की भारतीयों के द्वारा काफी पसंद किया गया है. ऐसा इसलिए क्यूंकि बहुत ही कम समय में इसके बहतरीन और सरल features ने सभी का मन जित लिया है और साथ में इसे या इसके services को इस्तमाल करना बहुत ही आसान/ सामान्य है. इस company का मूल उद्देश्य है की कैसे ये भारत का सबसे विश्वास जनक trusted Cripto exchange बन सके। सबसे अच्छी बात ये है की ये अपने उद्देस्य में बहुत अच्छे से सफल भी हो रहा हैं।
इसके लिए अपने plans के साथ साथ एक full crypto exchange भी launch किया है जो की बहुत से अलग अलग प्रकार के cryptocurrency pairs को support करता है, WazirX तो अब खुद का token भी start कर चूका है, जिसका नाम WRX Coin रखा है।
और जिसका इस्तमाल users इनके platform में बहुत अच्छे से कर सकते हैं, साथ ही साथ दूसरे currency के साथ भी कर सकते है । तो इसलिए आज मैंने सोचा की क्यूँ न आप लोगों को Wazirx exchange क्या है और ये कैसे काम करता है के बारे में जानकारी प्रदान की जाये जिससे आपको भी इसके विषय में कुछ information मिल सकें। और आप लोग भी क्रिप्टो कॉइन में ट्रेडिंग कर सके और अच्छा प्रॉफिट ले सकें |
WazirX के कुछ फीचर्स
WazirX के कुछ features के बारे में जानते हैं.
WazirX Exchange में Deposit और Withdraw INR इंडियन रूपीस में किया जा सकता है.
WazirX P2P का इस्तमाल crypto के buy/sell करने के लिए भी कर सकते हैं.
यह service users को 24×7 प्रदान की जाती है
ये exchange में transaction पुरे भारत में सबसे Fastest होता है जो की है 1 trade per मिनट राखी गई है
इसमें Automated P2P open order book भी होता है.
साथ ही साथ इसमें Zero transaction fee भी होता है
इसकी Dispute Resolution पूरी तरह से robust हैं.
ये USDT Market में सबसे ज्यादा liquidity प्रदान करता है.
पुरे भारत में इनसे Cheapest prices crypto के लिए कोई भी नहीं प्रदान करता है.
इसमें Lowest Maker fee है : 0.1%
platform पर उपलब्ध हैं जैसे की Android, Web, और iOS
इस app का instillation बहुत simple है की कोई भी user इसका इस्तमाल आसानी से कर सकते है.
Betway | Play online casino games - Kadangpintar
ReplyDeleteBetway is a top online casino with the best software and the 메이플 캐릭터 슬롯 best bonus. Read 사이트 추천 the latest news and 토토사이트 information here. 더킹 카지노 Get bonuses! 온카지노 가입쿠폰