Friday, June 11, 2021

Free Mutual Fund Account

 

जीवन भर  फ्री

अगर आप भी म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना चहाते हो तो आपको ये जान कर बहुत ख़ुशी होगी की आप जीवन भर फ्री में म्यूच्यूअल फंड्स खाते को  म्यूच्यूअल फंड्स स्टेटस में जा कर ऑनलाइन ओपन कर सकते हो और पूर्ण जीवन भर इसकी सारी सुविधाओं को ले सकते हो इस से आप ऑनलाइन सुरक्छित अकाउंट खोल कर अपने फंड्स को देख  सकते हो यहाँ एक आसान प्रक्रिया है और आपको कहीं पर कोई असुविधा होने पर सीधे आप कॉल करके उसको हल भी कर सकते हो |

निचे दिए गये लिंक पर आप जा कर इस मोबाइल अप्प को डाउनलोड कर सकते हो या फिर म्यूच्यूअल फंड्स स्टेटस में जा कर Sing Up कर सकते है |


अगर आपको अपनी KYC बनाने में कोई परेशानी हो तो आप ९७६०९५७०९६ में व्हाट्सप्प करके बता सकते है 

हम आपको  यहाँ पर जीवन भर ये अप्प फ्री देते है |

यहाँ से आप किसी भी फंड्स के म्यूच्यूअल फंड्स ले सकते है और साथ ही उसको आपने मोबाइल में देख भी सकते है की उसकी स्थिति क्या है और कितने प्रॉफिट में आप हो, अगर आपकी KYC पहले से ही बानी है तो आप सीधे यहाँ से निवेश कर सकते है इसके लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी|


आपका पैन कार्ड 

आपका आधार कार्ड 

आपकी बैंक पास बुक या कैंसिल चेक

इन सभी डॉक्युमेंट से आप एक ऑनलाइन सुरक्छित अकाउंट खोल सकते है | ये सभी प्रक्रिया आप सीधे एम्फी  की साइड में करते है जो की आपके लिए बेहतर और सुरक्छित होती है |

आपका फोलियो ओपन होने के बाद आप अपना एक OTM (One Time Bank Mandate) भी बना लीजिये |


OTM क्या होता है |


OTM (One Time Bank Mandate) होता है जो की आपके बैंक और म्यूच्यूअल फंड्स के बिच की एक निश्चित रकम विनेश करने की आज्ञा बैंक को देता है जिसमे वह आपके हस्ताक्छार या आप अपना OTM को आपने एटीएम के प्रयोग से भी बना सकते हो इसमें बैंक आपके एटीएम के माध्यम से आपकी परमिशन लेता है एक निश्चित तारिक में एक निश्चित रकम को म्यूच्यूअल फंड्स में ट्रांसफर करने की यहाँ एक सुरक्छित और आसान प्रक्रिया है|

प्रारम्भ में आप ५०० रुपए मात्र से भी अपनी एक SIP खोल सकते हो या कुछ निश्चित रकम म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर सकते हो | यहाँ पर अनेक प्रकार की स्कीम होती है आप फण्ड हाउस में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को सेलेक्ट करके उसके ही म्यूच्यूअल फंड्स को खरीद सकते हो जिसमे इस फण्ड के SBI Blue Chip Fund, SBI Long Term, SBI Small Cap Fund.  इन फंडों को ले सकते है ये आपके लिए बेस्ट और सुरक्छित है |




आप आपने म्यूच्यूअल फंड्स को खुद से ही मैनेज कर सकते हो और उसमे निवेश बढ़ाने के लिए फिर से यह प्रिक्रिया को अपनाये |

 


Mutual Fund Investment Account

अब करे म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट अपने मोबाइल से

अधिक सुरक्छित और  बेहतर i

Mutual Fund Status


आप सभी को म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटस की तरफ से जीवन भर

 म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट के अकाउंट फ्री में मिल रहे है 


ALL investment App -Download App



SBI Investment App Download


Exciting features Of Invest Easy App for investors



म्यूच्यूअल फंड्स में सभी फंड्स में सबसे अच्छा  SBIMF के म्यूच्यूअल फंड्स छोटे और नई इन्वेस्टर्स के लिए बहुत अच्छे  होते है क्यों की यहाँ एक सुरक्छित और भरोसे के साथ आप अपने पैंसों को म्यूच्यूअल फंड्स में लगा सकते है |
 
अक्सर लोगों के सवाल होते है कौन से फंड्स में निवेश करे जैसा की हमने ऊपर की पिक्चर में दिखाया गया है की पिछले पांच सालो के फंड्स की स्थिति क्या थी और अब इतने प्रॉफिट में वो फंड्स चल रहे है इसी प्रकार से हम अपने लिए म्यूच्यूअल फंड्स में उस फण्ड की पिछले पांच सालो की स्थिति देख कर ही निवेश कर सकते है और हो सके तो उसके फण्ड मैनेजर और ये भी देख सकते है की वह फण्ड मैनेजर किस किस जगह आपके पैंसों को लगा रहा है जैसे मिड कैप या स्माल कैप या लार्ज कैप की कंपनियों के शेयर ले रहा है | इसके लिए सभी फंड्स की मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट भी अति है उसको देख कर भी आप अपने निवेश को और भी बेहतर बना सकते हो |
 

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश आज एक बेहतर और सरल तरीका है जहाँ आप अपने 

पैंसों को जमा करके उनको काम में लगा सकते हो


 

 

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कहाँ से करें |

 

 

मुख्या म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने के लिए तीन माध्यम होते है |
 
. म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश के लिए आप म्यूच्यूअल फंड्स  डिस्ट्रीब्यूटर के पास जा कर सकते है |
 
. बैंक में जा कर भी कर सकते है लेकिन आपको  जिस भी बैंक के म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करना है उसी बैंक में जाना पड़ेगा तभी वो उसी के म्यूच्यूअल फंड्स में आपका निवेश करेंगे |

. ऑनलाइन अप्प के माध्यम से निवेश कर सकते है |

 

सबसे बेहतर और उच्तम माध्यम म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने के लिए म्यूच्यूअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर और ऑनलाइन के माध्यम ही है|


बैंक के माध्यम से निवेश करने के बहुत सारे नुकसान होते है जिसमे सबसे पहला 
नुकसान है की बैंक के व्यक्ति आपको वो ही फंड्स में निवेश करने के लिए कहेगा 


जिसमे उसको अपने ऊपर के अफसर ने कहा होगा | बैंक में सिर्फ वह अपने अचीव मेन्ट ही पूरा करने में लगे होते है | दूसरा सबसे बड़ा नुकसान है कि बैंक में आपको  हमेशा अपनी म्यूच्यूअल फण्ड स्थिति जानने के लिए  जाना पड़ेगा और बैंक कि बड़ी बड़ी लाइनों में लगना पड़ेगा  बैंक हमेशा एक बार म्यूच्यूअल फंड्स ओपन करने के बाद आपको उससे जुडी अधिक सुविधा नहीं देंगे |
जहाँ दूसरी तरफ देखा गया है कि एक म्यूच्यूअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर हमेशा आपको ये सारी सुविधा आपके घर आकर आपको  प्रदान करेगा था आपको अच्छे से अच्छा फण्ड देने कि कोसिस करेगा जिससे कि आप उसकी सेवा से खुश हो कर आप उसे और अधिक काम दें |


एक म्यूच्यूअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर आपको हमेशा एक कॉल में सारी आपकी जरूरतों को पूरा करेगा था आपको समय समय में अच्छे फंडों के बारे में भी सूचित करता रहेगा उससे कि आपकी निवेश में लाभ के और अधिक सम्भावना होगी |
 


कुछ लोगों कि यह धारणा होती है कि बैंक के माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से उनको अधिक लाभ प्राप्त होगा लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि जिस प्रकार एक बैंक आपके म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करता है उसी प्रकार से एक म्यूच्यूअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर भी करता है ये दोनों तरीके एक जैसे ही होते है इन में सिर्फ इतना फर्क होता है जैसे आपका खाता SBI बैंक में अलग अलग दो ब्रांचों में होता है इनमे सिर्फ ब्रांच / शाखा का ही फर्क होता है बाकि सब एक सामान होता है | दूसरी तरफ बैंक के कर्मचारी समय समय में बदलते रहते है जिस कर्मचारी ने आपका खाता आपके साथ अच्छे व्यव्हार से खोला होता है कुछ समय बाद वो वहां से चला जाता है और उसकी जगह आपको एक नया ही कर्मचारी मिलता है जो आपको अच्छे से समझ नहीं पता और आपके साथ वो वह व्यव्हार नहीं करता जैसा कि पहले वाले ने खाते को खोलते समय शिष्टाचार दिखाया था | इसके विपरीत म्यूच्यूअल फंड्स डिस्ट्रीब्यूटर एक स्थित व्यक्ति होता है जो आपके साथ हमेशा एक जैसा ही रहता है तथा सदैव आपको आपके घर आकर ही सेवा देता है और आपके उसेक साथ अच्छे सम्बंद  भी होते है और आप उसे किसी किसी तरह से पारिवारिक तरीके से जानते भी है |
 


 





Contact Form

Name

Email *

Message *