Know About Financial Investment in time of Corona 2020-2021/
जानिए कोरोना के समय में वित्तीय निवेश के बारे में 2020-2021
ये कोरोना का समय हमे बहुत कुछ सिखाता है कोरोना के रहते हमें ऐसा लगने लगा था की जैसे सब कुछ स्थिर हो गया है | कोई भी अपने घर से बहार नहीं निकल रहे थे और न जाने कितने लोगों ने अपनी जॉब्स खोई है और न जाने कितने लोग अपनी अपनी जॉब छोड़ कर एक शहर से दूसरे शहर गए है | इस लॉक डाउन के कारन कितने ही लोग भूख प्यासे पैदल ही अपने घर की तरफ चल दिये थे | मनो ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ एक समय में रुक गया है | बस जिन लोगों के पास पैंसे थे वो ही लोग इस दौर में अच्छे से बिना जॉब और काम के अपने अपने घर में अच्छे से कोरन्टाइन हुए थे बाकि सभी लोग संथाओं और कैंपो के द्वारा मिली सहायता से अपना घर बसर करने में मजबूर हो गए थे |
कोरोना ने हमें क्या- क्या सीखा दिया |
१. काम काज सब कुछ बंद था | जिससे घर की रोज की जरूरतों में आने वाली अवसायक चीजों को हासिल कर पाना बहुत मुश्किल हो गया था क्यों की लोगों के पास उनको खरीदने के लिए भी इनकम नहीं थी|
२. महंगी मेडिकल सेवा का मिलना |
३. सामान्य दर से काफी ज्यादा दरों में घर की जरूरतों की चीजों का मिलना|
४. संचय किया हुआ पेंसा होना बहुत जरुरी है | क्योंकि बुरे वक़्त में कोई पडोसी और रिश्ते दर भी आपकी इस कोरोना में आपकी मदत करने के लिए आपसे मिलने से भी दर रहे थे |
५. आने जाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर में कोई व्हीकल न होना | जिसके पास अपना व्हीकल है वो ही जैसे तैसे कर जा रहा था | सिख मिलती है की अपने पास भी व्हीकल की कमी को पूरा करना महसूस होना |
६. काफी लम्बे समय के लिए घर में कैसे कोरन्टाइन होना बस घर से ही अपना काम करना (वर्क फ्रॉम होम ) भी हो चला कोरोना में |
७. अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना क्यों की अगर ऐसा कोई भविष्य में समय आया तो अब तो बच गए जैसे-तैसे उस वक़्त बचना बहुत मुश्किल होगा इसी लिए अब अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करना |
८. बिना काम के भी कैसे घर को चलना |
९. इस मुश्किल वक़्त में हमारा बचाया हुआ थोड़ा धन हमारे बहुत काम आया और अगर भविष्य में ऐसी कोई और मुश्किल आये तो उस वक़्त के लिए और अधिक धन की बचत या निवेश की योजना अभी से बनाना |
१०. लोगों से दूरियां बनाने के साथ साथ अपनी आवश्यक जरूरतों को पूरा करना |
कोरोना के बाद मार्किट की स्थिति | Market Status After Corona
कोरोना के कारण सभी वस्तुओं के मूल्य में बहुत बढ़ोतरी हो गई है जिस भी सामान का मूल्य बड़ा है अब सायद ही उनका मूल्य अब कम होगा अगर होगा भी तो सायद ही १% . अब तक लोकडोन के बाद जब मार्किट खुलेगा तो आने वाले समय में भी मार्किट और तेजी से आगे बढ़ेगा क्यों की इन दो सालों में सभी लोग जो अपने काम धंधों को खो कर आपकी आर्थिक स्थिति को ख़राब कर चुके है उनको वो आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ साथ उसको और भी बेहतर बनाना है क्यों की भविष्य में न पता और क्या वाइरस कोई नई मुसीबत ले कर आये |
बड़े पैमाने में देखा जाये तो प्रधान मंत्री जी के द्वारा भी इस वक़्त वोकल तो लोकल की नई नई योजना चलाई गई तथा बहुत सी नई स्कीम को भी बढ़ावा मिला | जिससे सभी को अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने का मौका मिलेगा | इसी बिच में प्रधान मंत्री जी के द्वारा बहुत बड़ा निवेश व्यापर जगत में भी करने को दिखा जिससे और अधिक नौकरियां तथा और अधिक काम की संभावना होगी|
निवेश के लिए अच्छा समय जब मार्किट में सम्भावनाये बहुत हो आने वाले समय में और भी अधिक होने वाली हो ऐसी समय में निवेश करने से और अच्छे लाभ की संभावनाएं होती है | और आने वाले समय में तो सभी को अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करना है था और अधिक पैंसे कमाने की जरुरत है ऐसी में और अधिक काम करके मार्किट को काफी अच्छी ऊंचाई में ले जाने वाले है | चीन के बाद अपने देश में ही सबसे ज्यादा लोग है और सभी कोरोना के चलते अपने अपने घरों में अपना अपना कुछ न कुछ व्यवसाय करना सिख गयेहै | तथा जो नहीं कर रहे है उनको भी अब और अधिक जरुरत है जीवन व्यापन करने के लिए |
कोरोना दिसम्बर २०१९ से ले कर अब तक है तथा बिच में कुछ हालत सुधरे मगर फिर से अभी वैसे ही हो गये है तो इसके बाद हालत अच्छे से सुधर जायेंगे क्यों की जैसे देखा जा रहा इतनी तेजी से वैसिनेशन का काम भी चल रहा है प्रधान मंत्री जी ने स्वयं ही केन्दर माध्यम से ही वैसिनेशन का काम बहुत तेजी से सुरु करा है था अब पूरी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है जो युद्धस्तर में जो काम किया जा रहा है |
इसके बाद हालत काफी अच्छे से सुधारने की सम्भावना है और बाजार में भी काफी तेजी आएगी | और निवेशक भी अच्छी मात्रा में निवेश करेंगे जैसा की हमने पहले बताया है की सभी को अपनी अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए और अधिक और तेजी निवेश करना होगा |
सारांश : मुख्या तोर में इस कोरोना काल में सभी को पैंसों की एहमियत का बहुत आएह्सास हुआ है तथा सभी को अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान देने की बहुत आवशकता है | पैंसों के बिना कुछ भी काम करना बहुत मुश्किल है तथा जब महंगाई एक दम से बहुत बढ़ जाये तो यह निवेश और आपकी बचत ही आपके बहुत काम आती है | आपका थोड़ा थोड़ा करके जोड़ा गया पैंसा बहुत काम आता है | इसी लिए आपकी बचत और निवेश बहुत जरुरी है जो आपको आज से ही करनी चाहिए और आप ये बचत और निवेश करने के लिए सबसे अच्छा मार्किट म्यूच्यूअल फंड्स में चुन सकते है |
म्यूच्यूअल फंड्स में बहुत अच्छा रिटर्न मिलने की सम्भावना होती है | और आज के दौर में म्यूच्यूअल फण्ड ही एक ऐसा रास्ता है जहाँ आप अच्छे से जानकारी ले कर बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते हो इसके लिए आपको म्यूच्यूअल फंड्स की सिप, ONE TIME INVESTMENT को समझना पड़ेगा| और आप फंड्स के बारे में जान कर इसमें निवेश कर सकते है |
Translation In English Language