Friday, December 31, 2021

Happy New Year Wishes 2022 | New Year Financial Targets

Happy New Year 2022 

All Friends And Colleagues

सभी मित्रों एवं साथियों को नव वर्ष 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं

2022

I hope you and your family enjoyed this year very well & I will wish to god for your good health and wealth for coming year.......


आने वाले साल के लिए आप सभी ने अपनी कुछ नई योजना कर ली होगी इसी के साथ आप सबको अपनी बचत और इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग करनी होगी | आप सभी को अपनी पुरानी बचत में कुछ न कुछ और जोड़ना होगा जिससे की उसके मूल्य में बढ़त हो और आपके लक्ष्य की प्रात्पी आपको जल्द हो |

अगर आपके पास म्यूच्यूअल फण्ड की सिप है तो आपको उसमे इस वर्ष 1000 के गुणांक में बढ़त करनी होगी और अगर आपके पास ऐसी कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है तो आपको कुछ ऐसी इन्वेस्टमेन्ट लेनी की बहुत जरुरत है |

आज के समय में अगर कोई अपनी बचत को अच्छी जगह रखना और बढ़ाना चाहता है तो उसके लिए म्यूच्यूअल फण्ड से अच्छी और जगह नहीं है क्यों की इसमें आपकी जरुरत के हिसाब से आपके अच्छे प्लान है जैसे कुछ फिक्स्ड समय अवधि और कुछ फिक्स्ड % के प्लान है इसमें आप हमेशा अपनी नार्मल सेविंग से कुछ ज्यादा ही  लाभ की प्राप्ति कर सकते है |

जिन लोगों के पास पोस्ट ऑफिस की RD या फिक्स्ड डिपॉजिट्स है उनको अब म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में अच्छे से समझ कर इसमें प्रवेश करना चाहिए और जो लोग पहले से ही इसमें है उनको अच्छी सलाह से और अधिक निवेश करना चाहिए | म्यूच्यूअल फण्ड के द्वारा ही अच्छे निवेश देश में किये जा रहे है जैसे की हम जानते है की रेलवे और रोड्स में जो भी फण्ड लगाया जा रहा है ये सब काफी हद तक म्यूच्यूअल फंड्स की स्कीम से ही पैसों को ले रहे है और उससे  जो भी रेवेन्यू होता है वो आपको अपने इंट्रेस्ट के माध्यम से दिया जा रहा है |

म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने के लिए आपको अपने डिस्ट्रीब्यूटर से कुछ अच्छे प्लान लेने चाहिए जिसमे आप 5 से 10 वर्ष के लिए निवेश कर सकते है | 

जिन लोगों को म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का काम अनुभव है वो लोग अगर काम रिस्क लेना चाहते है तो वो लोग म्यूच्यूअल फण्डस की डेब्ट स्कीम में निवेश करे | और जो लोग अपने रिक्स को थोड़ा बहुत ले सकते है वो लोग बैलेंस फण्ड में निवेश करे और जो लोग अच्छे से म्यूच्यूअल फण्ड को समझते है वो लोग फुल्ली इक्विटी म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश कर सकते है लेकिन अपने सलाहकार  के माध्यम से ही निवेश करे |  में आपको हमेशा ये सलाह दूंगा की आप कभी भी म्यूच्यूअल फण्ड में कुछ ऐड और सुनी सुनाई बातों में ध्यान न दे कर निवेश करे और न ही ऑनलाइन खुद से निवेश करने की कोशिस करे | क्योंकि ऑनलाइन निवेश करने के लिए आपको बहुत अच्छे से म्यूच्यूअल फण्ड को समझना होगा और आपको काफी अच्छा अनुबह भी होना चाहिए | दूसरा में ये कहना चाहता हूँ की आपको अपने इन्वेस्टमेन्ट में हमेशा किसी एक पर्सनल सलाह कार को बिच में रखना चाहिए क्यों की अगर कभी कुछ मिस हैपनिंग होगी तो काम से काम आपका इन्वेस्टमेंट आपकी फॅमिली को दिलाने में आपका सलाकार आपकी मदत कर सकता है आज के समय में कभी भी किसी भी पल किसी का कुछ नहीं पता क्या हो जाये. 

उदहारण : - मेरा दोस्त सुरेश जो बहुत पढ़ा लिखा था और एक बड़ी कंपनी में काम भी करता था उसकी सैलरी 150,000 पर मंथ थी उसने अपने फोन के किसी अप्प. के  माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया हुआ था  और वो हर मंथ अच्छा निवेश करता था उसकी प्लानिंग थी की वो जल्द ही अच्छा निवेश करके अपने लक्ष्य को प्राप कर लेगा . लेकिन अचानक एक दिन उसको ऑफिस से एते वक़्त चेस्ट में दर्द हुआ और उसकी अचानक मृत्यु हो गई और उसके किसी भी लेन-देन के बारे में उसकी फॅमिली को नहीं पता था और फिर उसका सारा निवेश उसकी मृत्यु के साथ पता नहीं चला, और कुछ सालो के बाद पता चला की उसके द्वारा कुछ म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश क्या हुआ था तो उसको निकलने के लिए उसकी फॅमिली को बहुत परेशान होना पड़ा क्यों की उसका निवेश सीधे ऑनलाइन अप्प. के माध्यम से था तो उसकी फॅमिली को उनसे कनेक्ट होने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा और काफी भगा दौड़ी के बाद कुछ हो पाया | लेकिन अगर वो ही निवेश उसने किसी अपने सलाहकार के माध्यम से क्या होता तो वो सलाकार उसकी फॅमिली को आसानी से उसके निवेश को उसकी फॅमिली को प्राप्त कराता वो तो सुरेश की फॅमिली थोड़ा पढ़ी लिखी थी तो उसको निवेश को निकल सकी | 

ऑनलाइन निवेश तो आसान है लेकिन निवेश सही है या नहीं ये जानना बहुत मुश्किल है आपको ऑनलाइन फ़ोन के माध्यम से प्लान दे दिए जायेंगे लेकिन प्लान काम करेगा ये नहीं पता | 

निवेश के लिए हमेशा किसी सलाहकार  को अपने साथ ले जो आपके न होने पर आपके निवेश को आपकी फॅमिली तक पहुंचने में आपकी  फॅमिली की मदत करे |









Contact Form

Name

Email *

Message *